PM Narendra Modi और Joe Biden के बीच हुई बातचीत पर…
व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, दी ये जानकारी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की,इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।पिछले महीने बाइडेन के पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत है,इस बाबत जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं दीं और दोनों ने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की एवं प्राथमिकताएं साझा कीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के बाद व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया है,व्हाइट हाउस के बयान के मुताबिक इन प्रमुख बातों पर चर्चा हुई-
1. संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत मिलकर COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए मिलकर काम करेंगे।
2. जलवायु परिवर्तन जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग को और बढ़ाने पर सहमति बनी है।
3. वैश्विक अर्थव्यवस्था को दोबारा से मजबूत किया जाएगा जिससे दोनों देशों को नागरिकों को फायदा मिले।
4. वैश्विक आतंकवाद के संकट के खिलाफ दोनों देश मजबूती से एक साथ खड़े रहेंगे।
5.दोनों नेताओं ने एक स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को बढ़ावा देने के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।
6. राष्ट्रपति बाइडेन ने दुनिया भर में लोकतांत्रिक संस्थानों की रक्षा करने की अपील की और उल्लेख किया कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए अमेरिका-भारत संबंध काम करे।
7. बर्मा में कानून के शासन और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बरकरार रखा जाना चाहिए।
8. दोनों नेताओं के बीच वैश्विक चुनौतियों से जूझने के लिए सहभागिता पर जोर देते हुए इस बात पर सहमति बनी कि अमेरिका और भारत अपने लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर क्या कर सकते हैं, इस पर और काम किया जाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोट…