*पिंक टॉयलेट में लगा ताला,रेहड़ी वालों ने जमाया कब्जा*

*पिंक टॉयलेट में लगा ताला,रेहड़ी वालों ने जमाया कब्जा*

 

 

*नई दिल्ली।* महिलाओं की सुविधा के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने प्रीत विहार वार्ड अंतर्गत लक्ष्मी नगर डिस्टिक सेंटर में महिला शौचालय का निर्माण कराया था, लेकिन यह शौचालय रखरखाव के अभाव में बंद पड़ा है. शौचालय और उसके आसपास रेहड़ी-पटरी वालों का अवैध कब्जा है.

 

लक्ष्मी नगर के वीथ्रीएस मॉल के पास बनाई गई महिला शौचालय बनाने उद्देश्य है कि डिस्टिक सेंटर में आने वाली महिलाओं और मॉल में आने वाली महिलाएं इसका इस्तेमाल कर सकें,लेकिन रखरखाव के अभाव में यह शौचालय महीनों से बंद पड़ा. इस शौचालय में फीडिंग रूम भी बनाया गया लेकिन शौचालय में लगे ताले की वजह से उसका इस्तेमाल महिलाएं नहीं कर पा रही है. टॉयलेट और उसके आसपास के जगह पर रेहड़ी-पटरी वालों का अवैध कब्जा है जिस पर हमेशा लोग खड़े रहते हैं. ऐसे में शौचालय महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है, इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है.

 

इस मामले में जब हमने स्थानीय निगम पार्षद बबीता खन्ना से बात की तो उन्होंने सफाई कर्मचारियों की हड़ताल टॉयलेट के बंद होने की वजह बताई. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हड़ताल से पहले से ही टॉयलेट बंद पड़ा है।