*बालिका के ऊपर गिरा फ्लाईओवर का छज्जा, मौत*
*मीरजापुर/उत्तर प्रदेश।* लालगंज थाना क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन फोरलेन फ्लाईओवर का छज्जा एक बालिका के ऊपर धड़ाम से गिर गया, जिसमें दबकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज थाना के पतुलखी गांव के कोल बस्ती के पास फोरलेन बाईपास मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण-कार्य हो रहा है। दोपहर के समय कक्षा पांच में पढने वाली 13 वर्षीय पारो पुत्री महेश कोल पास के दुकान में सामान लेने जा रही थी। फ्लाईओवर के नीचे पहुंचते ही छज्जा उसके ऊपर गिर गया। आस-पास के लोगों ने वहीं पास में कार्य कर रही जेसीबी से छज्जे को हटावाया और बालिका को निकाला गया। परिजन छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित बस्ती के लोगों ने नेशनल हाइवे पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीणो को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। थाना प्रभारी सुबाष चंद राय ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही के कारण निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा है, जिसमें दबकर मासूम छात्रा की मौत हुई है। इस घटना में डीबीएल कंपनी में कार्यरत लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।