प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ को 20-सहायता अनुदान…
लखनऊ । प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में राष्ट्रीय कथक संस्थान, लखनऊ को 20-सहायता अनुदान-सामान्य(गैर वेतन) आयोजनेत्तर पक्ष में प्रानिधानित धनराशि के सापेक्ष तृतीय किश्त के रूप में रू0 25 लाख की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति निर्गत करने की अनुमति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी विशेष सचिव संस्कृति शिशिर ने दी है। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि का व्यय केवल अनुमोदित मद/योजनाओं पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि प्रशासकीय विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के आधार पर दी जा रही है, यदि बजट के सम्बंध में कोई सूचना गलत पायी जाती हैं तो इसका उत्तरदायित्व प्रशासकीय विभाग का होगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि के सम्बंध में वित्त विभाग के मितव्ययता सम्बंधी आदेशों तथा व्यय पर नियं़त्रण के सम्बंध में निर्गत शासनादेश का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। इस सम्बंध में समय-समय पर जारी शासनादेशों में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…