आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चैरी-चैरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास…

आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चैरी-चैरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास…

एवं जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को नमन किया…

लखनऊ 4 फरवरी। आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चैरी-चैरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने आज चैरी-चैरा शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ अवसर पर सिगरा स्थित शहीद पार्क में अमर जवान शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को नमन किया। पार्क में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मंत्री जी ने अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि एक शताब्दी पहले चैरी-चैरा में असहयोग आंदोलन के दौरान लोगों पर अत्याचार किया गया। उस दौरान प्रतिशोध स्वरूप आजादी के दीवानों ने इसका विरोध किया। उस आंदोलन में 19 लोग थाने में जलाए गए। जिसके प्रतिशोध के कारण तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने 222 लोगों पर केस चलाया था, जिसमें से 19 लोगों को फांसी पर चढ़ाया गया। चैरी-चैरा शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन वाराणसी में होने पर प्रकाश डालते हुए मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि उस पूरे प्रकरण का मुकदमा पंडित महामना मदन मोहन मालवीय द्वारा लड़ा गया था और उन्होंने 200 लोगों को इस मुकदमे में बाइज्जत बरी करा लिया था।
स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति परक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसे दर्शकों ने जमकर सराहा। वीर रस से ओतप्रोत कविता पाठ बच्चों ने सुनाएं। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। चैरी-चैरा शताब्दी समारोह शुभारंभ कार्यक्रम जनपद के अनेकों स्थलों यथा-सिगरा स्थित शहीद पार्क, लहुराबीर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क, दशाश्वमेध के चितरंजन दास पार्क, गिरजाघर चैराहा स्थित शहीद उधम सिंह पार्क, सिगरा की शंभूनाथ पार्क, भगवान दास नगर कॉलोनी स्थित भगवान दास पार्क, संपूर्णानंद पार्क सिगरा, सुभाष चंद्र बोस गुलाब पार्क सिगरा, सरदार बल्लभ भाई पटेल मलदहिया, मोहनलाल गुप्ता पार्क लहुराबीर, सुभाष चंद्र बोस रामकटोरा पार्क, गांधी चबूतरा खोजवां स्थित महात्मा गांधी पार्क, मालवीय चैराहा बीएचयू, वीर बहादुर शाह जफर विजया चैराहा, पदमश्री चैराहा अंबेडकर मूर्ति स्मारक, बनारस क्लब के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क, बनारस क्लब के पास कर्पूरी ठाकुर पार्क, जयप्रकाश नारायण पार्क शिवपुर बाईपास, लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा रामनगर तिराहा के अलावा शहीद स्मारक स्थल चोलापुर, मार्कंडेय महादेव मंदिर कैथी, राष्ट्रवीर निहाला सिंह कपसेठी चैराहा, राज बिहारी सिंह जनता चैराहा, शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर माधोपुर कोर्ट रोहनिया, रामेश्वर महादेव मंदिर तथा भीम चंडी देवी भीम चंडी मंदिर परिसर सहित जनपद के कुल लगभग 30 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और इसे तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह रुद्राक्ष सेंटर विकास की धरोहर के रूप में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में काशी में कई ऐसे कार्य हुए जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छटा बिखेर रहे हैं। नगर विकास मंत्री ने नगर निगम का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर महापौर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट, अधिकारी एवं जन सामान्य उपस्थित थे। सूचना विभाग द्वारा एलईडी बैंन द्वारा पूरे कार्यक्रम का आम लोगों को लाइव प्रसारण दिखाया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…