उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्धन योजना के अंतर्गत बाल साहित्य…

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्धन योजना के अंतर्गत बाल साहित्य…

सम्मानों हेतु गठित समिति की बैठक आज उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में संपन्न…

लखनऊ 4 फरवरी। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा संचालित बाल साहित्य संवर्धन योजना के अंतर्गत बाल साहित्य सम्मानों हेतु गठित समिति की बैठक आज उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ सदानंद प्रसाद गुप्त कार्यकारी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने की । इस बैठक में वर्ष 2019 में बाल साहित्य समिति द्वारा सर्वसम्मति से विचार कर बाल साहित्य सम्मानों 2019 हेतु 09 बाल साहित्यकारों को सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। बलिया की श्रीमती किरण सिंह को सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित बाल साहित्यकारों को 51,000 रूपये की पुरस्कार धनराशि, अंगवस्त्र व प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
यह जानकारी आज यहां उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के निदेशक, श्रीकांत मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि निर्णय के अनुसार बाल साहित्य सम्मान 2019 हेतु लखनऊ के श्री गौरीशंकर वैश्य ”विनम्र” को सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, प्रतापगढ़ के डॉक्टर दयाराम मौर्य ”रत्न’ को अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान, लखनऊ के श्री सुशील कुमार (सुशील दोषी) को शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान, रायबरेली के अरविंद कुमार साहू को लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान तथा बरेली के श्री गुडविन मसीह को डॉ रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान दिया जाएगा ।
निदेशक, श्री श्रीकांत मिश्र ने बताया कि इसके अतिरिक्त मथुरा के आचार्य नीरज शास्त्री को कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान, शाहजहांपुर के श्री अजय गुप्त को जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान तथा संभल के श्री सतीश कुमार अलीपुरा को उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…