अपराध पर अंकुश के लिए जनता का सहयोग जरूरी- सीओ राम किशोर सिंह…
रायबरेली 4 फरवरी। पुलिस अधीक्षक श्लोक हाल ही में सदर छोड़कर बाकी सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। वही अपने क्षेत्रों में पहुंचे क्षेत्राधिकारी लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने में प्रयासरत हैं। तेजतर्रार नवागंतुक क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह ने महराजगंज का पद व कार्यभार ग्रहण करते ही अपना फरमान सुनाया कि अपराधी सावधान हो जाय। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित को न्याय दिलवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी जिससे शासन की मंशा को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चला कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा तथा फरियादी जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बगैर जनता के सहयोग के पुलिस सफलता हासिल नहीं कर सकती हैं इस लिए अपराध क़ो रोकने के लिए जनता का सहयोग बेहद जरुरी हैं। क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शरद कुमार मय पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र के कई जगहों पर निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इधर डलमऊ सीओ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस पर फायरिंग करने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…