महाधिवक्ता बताकर डीएम पर बना रहा था दबाव, युवक गिरफ्तार…
रायबरेली 4 फरवरी। एक बेखौफ युवक अपने को महा अधिवक्ता बताकर डीएम पर ही रौब गांठने वाले को डीएम के निर्देश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ज्ञात हो कि आम जनता के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले आये दिन प्रकाशित हो रहे है लेकिन एक ऐसा मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक बेखौफ युवक अपने को हाई कोर्ट का वकील बताकर जिलाधिकारी को ही रौब में लेकर धौस के जरिए किसी काम को लेकर दबाव बनाने लगा। ज्ञात हो कि आईएएस व आईपीएस के साथ नटवरलाल आँख मिचौनी का खेल खेलने लगे तो इन जालसाजों व नटवरलालों को कहा से संरक्षण मिल रहा है यह बड़ा सवाल है। बीते दिनों पहले ही जनपद पुलिस अधीक्षक को जहा मुख्यमंत्री का फर्जी सलाहकार बनकर अर्दब में लेने वाला नटवरलाल पुलिस के हत्थे चढ़ा था तो वही आज जिला अधिकारी को अर्दब में लेने वाला एक फर्जी महाधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के शिकंजे में आया आया व्यक्ति महाधिवक्ता बताकर जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को फोन पर अर्दब में लेकर एक मामले में पैरवी कर रहा था जैसे ही इसकी भनक जिलाधिकारी को लगी उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी नम्बर के आधार पर नटवरलाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । पकड़े गए नटवरलाल का असली नाम विजय कुमार है और यह महराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है वही जिस शख्स से डीएम को फोन किया था उसकी तलाश में पुलिस ने टीमें लगा दी है और आरोपी नटवरलाल विजय को हिरासत में पुलिस ने ले लिया। इस पूरे मामले में अपर जिलाधिकारी प्रशासन की माने तो एक नटवरलाल ने जिला धिकारी के सीयूजी नम्बर पर फोन कर अपने आपको महाधिवक्ता लखनऊ बताया और जिला अधिकारी को रौब में ले रहा था जब जिला अधिकारी को शक हुआ तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल शुरु की और जिस शख्स की सिफारिश नटवरलाल ने की थी उस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…