कैंसर से जूझ रही हैं राखी सावंत की मां…
आईसीयू में करना पड़ा भर्ती…
मुंबई, 02 फरवरी। बिग बॉस-14 में फैमिली रियूनियन टास्क चल रहा हैं। इस दौरान वीडियो कॉलिंग के जरिए राखी सावंत ने अपनी मां से मुलाकात की और सभी कंटेस्टेंट की आंखें नम हो गई। दरअसल, राखी की मां कैंसर से जूझ रही हैं, जिसके लिए उनका कीमोथैरेपी किया जा रहा हैं और वो आईसीयू में भर्ती हैं।
बता दें कि, बिग बॉस के द्वारा दिया गया हर टॉस्क राखी पूरी शिद्दत के साथ करती हैं और लोगों को काफी एंटरटेन भी कर रही हैं। लेकिन इस बार फैमिली रियूनियन के टॉस्क में राखी अपनी मां को देखकर बेहद दुखी हो गई। हालांकि इस बात की जानकारी खुद राखी के भाई राकेश सावंत ने अपने हालिया इंटरव्यू में भी दी थी। उन्होंने बताया कि, मेरी मां काफी बीमार है और आईसीयू में भर्ती हैं। बिग बॉस हाउस के अंदर राखी सांवत को भी पूरी जानकारी दी गई हैं। शो के दौरान राखी की मां ने कहा कि वो चाहती हैं कि, राखी शो में रहे और बिग बॉस जीत कर ही घर लौटे।
वही राखी के भाई राकेश ने बताया कि, उनकी मां ने शुक्रवार का एपिसोड भी देखा और घर के अंदर वो राखी के खेल को लेकर खुश हैं। वो और उनका पूरा परिवार राखी को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…