तापसी पन्‍नू ने शेयर किया ‘लूप लपेटा’ से अपना लुक…

तापसी पन्‍नू ने शेयर किया ‘लूप लपेटा’ से अपना लुक…

 

मुंबई, 02 फरवरी। तापसी पन्‍नू ने अपने अगले प्रॉजेक्‍ट ‘लूप लपेटा’ पर काम शुरू कर दिया है। उन्‍होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्‍म से फर्स्‍ट लुक पिक्‍चर शेयर की। इसमें वह टॉइलट के कमोड में बैठी हुईं और हाथ में कागज पकड़े नजर आ रही हैं।

 

तस्वीर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ‘लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से यह सवाल करना पड़ता है- यहां कैसे खत्‍म करूं? मैं भी यही सोच रही थी। नहीं, पॉट नहीं बल्कि जिंदगी! हाय, यह सवी है।’

 

बता दें, ‘लूप लपेटा’ 1998 की जर्मन फिल्‍म ‘रन लोला रन’ का ऑफिशल रीमेक है। ‘लूप लपेटा’ का डायरेक्‍शन आकाश भाटिया कर रहे हैं और इसमें ताहिर राज भसीन समेत कई ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में दिखेंगे।

 

बात करें तापसी की तो फिल्‍मों के लिहाज से 2021 उनके लिए काफी अच्‍छा है। उनकी झोली में कई फिल्‍में हैं। ‘लूप लपेटा’ के अलावा वह एक तेलुगू फिल्‍म, ‘रश्मि रॉकेट’, क्रिकेट मिताली राज की बायॉपिक ‘शाबाश मितु’ और ‘हसीन दिलरुबा’ दिखेंगी।

 

हालांकि, 2020 तापसी के लिए भी परेशान करनेवाला रहा। उन्‍होंने माना कि मार्च 2020 में जब लॉकडाउन हुआ तो उन्‍हें काफी चिंता हुई। ऐक्‍ट्रेस ने कहा, ‘मैं कुछ 5 फिल्‍मों को कमिटमेंट दिया था। मैं चाहती थी कि मैं सभी को डेट्स दे पाऊं क्‍योंकि उनमें से कुछ मेरी डेट्स का इंतजार कर रहे थे और उन्‍होंने अपना शूट मेरे हिसाब से प्‍लान किया था।’

 

तापसी ने आगे कहा, ‘जब कोरोना वाली सिचुएशन शुरू हुई, मैं निराश हो गई क्‍योंकि मुझे फिर उन फिल्‍मों को आगे बढ़ाना पड़ रहा था। यह बड़ा गिल्‍ट था जब फिल्‍में रीशेड्यूल हो रही थीं। हालांकि, जब काम दोबारा शुरू किया तो जैसे पहले कमिट किया था, उसी ऑर्डर में शूट किया।’

 

कोविड के बीच जब काम फिर से शुरू करना हुआ तो यह तापसी के लिए आसान नहीं था। वह कहती हैं, ‘कई महीनों तक घर में रहने से चीजें स्‍लो हो गईं। मुझे याद है, जब लॉकडाउन लगा तो मैं दिन में एक मीटिंग करती थी या एक नरेशन लेती थी। उस वक्‍त यह अच्‍छा तो लगता था लेकिन साथ में अजीब और डरावना भी कि मेरी बॉडी रिलैक्‍स करने की आदी हुई जा रही है। यह विचार ही डरावना था कि जिस तरह मैं पहले घंटों काम करती थी, क्‍या बाद में भी ऐसा हो पाएगा?

 

ऐक्‍ट्रेस ने आगे कहा, ‘फिर जब शूट शुरू हुआ तो मैं रिलैक्‍स वाले मोड और आलस से बाहर आ गई। मैंने सितंबर में साउथ फिल्‍म की शूटिंग शुरू की। हम वहां रहे, शूट किया और घर वापस आ गए। सबकुछ ठीक तरीके से हो गया। फिर मैंने हसीन दिलरुबा, लूप लपेटा पर काम शुरू किया। इन फिल्‍मों के सेट पर कोई भी कोविड पॉजिटिव नहीं था तो सब काफी सुरक्षित और अच्‍छा रहा।’

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…