एसटीएफः अपहरण के अपराध में लगभग 09 वर्षाें से फरार रू0 25000/- के ईनामी अपराधी को…

एसटीएफः अपहरण के अपराध में लगभग 09 वर्षाें से फरार रू0 25000/- के ईनामी अपराधी को…

एसटीएफ उ0प्र0 ने जनपद कासगंज से किया गिरफ्तार…

दिनांक 28-01-2021 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना सिकन्दरपुर वैश्य, जनपद कासगंज से रू0 25,000/-(पच्चीस हजार रूपये) के ईनामी अपराधी रामअवतार उर्फ भूरा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः
रामअवतार उर्फ भूरापुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी नरदौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज।
गिरफ्तारी का दिनांक, स्थान व समयः-
दिनांक 28.01.2021, स्थानः-ग्राम नरदौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज के पास जंगल गंगा कटरी समयः-01.30 बजे रात्रि।

विगत काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में बृजेश कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 28.01.2021 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रू0 25,000/- का ईनामी अपराधी रामअवतार उर्फ भूरा जो थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज क्षेत्रान्तर्गत फिरौती हेतु अपहरण की घटना में शामिल रहा है, अपने गांव के पास ही जंगल में गंगा की कटरी में घर बनाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के निरीक्षक रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अरूण कुमार निगम, उ0नि0 संजय सिंह, हे0कां0 संजय सिंह, हे0कां0 दीपक कुमार एंव कान्स0 अंकित शर्मा की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहॅुची और समय करीब 01.30 बजे रात्रि ग्राम नरदौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज के पास जंगल गंगा कटरी से वांछित अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि वह अपने ग्राम नरदौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज के पास जंगल में जंगली सुअरों के खाने में गन्धक पोटास मिलाकर उन्हें मारकर स्थानीय बाजार में अपने साथियों की मदद से 100-200 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बेचवाकर अपना गुजर बसर करता था। थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ क्षेत्र में वर्ष 2012 में उसने अपने 09 साथियों के साथ मिलकर पे्रमशंकर उर्फ पहलवान पुत्र लेखराज सिंह निवासी ग्राम असदपुर थाना क्वारसी जनपद अलीगढ के 8 वर्षीय पुत्र सुमित का अपहरण कर फिरौती मांगी थी। पुलिस द्वारा दिनांक 09-08-2012 को अपहृत सुमित को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद करते हुए उसके 08 साथियो 1. संजू उर्फ संजय नि0 नई चंगेरी थाना हरदुआगंज 2. रविन्द्र सिंह नि0 अचसू थाना खंदौली जनपद आगरा 3. रामभूल नि0 खेरिया थाना खंदौली, आगरा 4. जगदीश सिंह 5. निर्मला देवी निवासी गण खेडा सुल्तानपुर जनपद हाथरस 6. सत्यबीर सिंह 7. इन्द्रपाल एंव 8. रामबीर निवासी गण सिमरोली थाना हाथरस को गिर0 कर जेल भेज दिया था। यह तथा इसके गांव के भूरा जुलाहा फरार चल रहे थे। भूरा जुलाहा ने वर्ष 2020 में न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया तथा यह अपने गांव के पास जंगल में गंगा की कटरी में छिपकर रह रहा था। इसी अपहरण में मुकदमें में इस पर रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित था, जिसमें यह वांछित चल रहा था। साथ ही यह भी बताया कि इसके पूर्व भी 5-6 बार जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त रामअवतार उर्फ भूरा के विरूद्ध थाना क्वारसी जनपद अलीगढ़ पर मु0अ0सं0 385/2012 धारा 364ए भादवि में वांछित होने के कारण अभियुक्त उपरोक्त को एसटीएफ मेरठ द्वारा थाना क्वारसी जनपद अलीगढ दाखिल किया जा रहा है। अग्रिम विविध कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त रामअवतार उर्फ भूरा का अपराधिक इतिहासः
क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा               थाना      जनपद
1 57ए/86 147/148/452/504 भादवि सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
2 58/89 307 भादवि सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
3 62/92 3 यूपी गुण्डा अधिनियम सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
4 162/92 147/148/149/307 भादवि सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
5 30/96 3 यूपी गुण्डा अधिनियम सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
6 32/97 3 यूपी गुण्डा अधिनियम सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
7 170/98 25 आम्र्स एक्ट सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
8 130/98 3 यूपी गुण्डा अधिनियम सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
9 117ए/98 147/148/149/452/323/504/ 506 भादवि सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
10 21/00 110 जी द0प्र0सं0 सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
11 124/04 110 जी द0प्र0सं0 सहावर कासगंज
12 52/05 110 जी द0प्र0सं0 सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
13 151/07 110 जी द0प्र0सं0 सिकन्दरपुर वैश्य कासगंज
14 385/12 364ए भादवि क्वारसी अलीगढ़

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…