पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और मुख्य विपक्षी बीजेपी के खिलाफ चुनावी जंग का ऐलान…
लखनऊ । पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी और मुख्य विपक्षी बीजेपी के खिलाफ चुनावी जंग का ऐलान किया गया है। यहां के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया है कि पश्चिम बंगाल के कुल 294 सीटों में 193 सीटों पर वाममोर्चा के साथ कांग्रेस का गठबंधन हुआ है। आपको बता दे कि 2016 में हुए विधान सभा चुनाव में टीएमसी को 211, लेफ्ट को 33 और कांग्रेस को 44 जहां बीजेपी को मात्र 3 सीट मिली थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…