गणतंत्र दिवस पर पत्रकार, समाजसेवी व कलाकारों का किया गया सम्मान…
एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं “हिंद वतन” के विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा 👆
विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के कार्यक्रम में सम्मानित पत्रकार 👆
विनायक ग्रामोद्योग संस्थान की ओर से हर्षोल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व…
कलाकारों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम…
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्लोब पार्क, कैसरबाग में “विनायक ग्रामोद्योग संस्थान” एवं “अधिवक्ता सहायता प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश” की ओर से मंगलवार को आयोजित संस्कृति कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों/कलाकारों/अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
सम्मानित होने वाले पत्रकारों में “लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रवि उपाध्याय एवं महामंत्री विजय आनंद वर्मा तथा वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, प्रिंट मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री, सलाहकार सुरेश द्विवेदी, सचिव शेखर पंडित, प्रदेश अध्यक्ष इस्लाम खान, प्रदेश उपाध्यक्ष आफाक अहमद मंसूरी, आमिर मुख्तार, प्रेम शंकर अवस्थी आदि शामिल थे।
इसके अलावा सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसोसिएशन, अवध बार एसोसिएशन, राजस्व बार एसोसिएशन, मंडलायुक्त बार एसोसिएशन, बीकेटी बार एसोसिएशन मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं एवं समाजसेवी पवन सिंह चौहान, मुकेश मरचेंट, अरुण तिवारी, डॉक्टर सूर्य कान्त, अभिषेक तिवारी, हरि प्रकाश श्रीवास्तव, गोपी जी, सूर्य प्रकाश पाठक, आरजे शालिनी, शिखा सिंह, डॉक्टर उदय प्रताप सिंह, मोनी मिश्रा, अवधेश बाजपेई, संतोष पांडेय, पवन श्रीवास्तव आदि को सम्मानित किया गया।विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के अध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय पर्व पर आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,