72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व अभिभावक जागरूकता बैठक का आयोजन हुआ…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जनपद श्रावस्ती ब्लॉक हरिहर पुर रानी के ग्राम पंचायत पांडेय पुरवा के सविलियन विद्यालय पाण्डेय पुरवा में 72 वे गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व अभिभावक जागरूकता बैठक का आयोजन हुआ कार्यक्रम में कोविट 19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में नामांकित बच्चो के अभिभावक को आमंत्रित किया गया पहले ध्वजारोहण व राष्टगान हुआ उसके बाद बैठक शुरू हुआ बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश जी व ARP अनूप जी ,डॉ गोरौव एक्शनएड की जिला समन्वयिका गुलिस्तां आरा ,स्टार प्रोजेक्ट के जिला समन्वयक तारिक़ अहमद प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय , अध्यापक अंशु ,व समस्त स्टाप व अभिभावकों ने प्रतिभाग किया एक्शनएड की जिला समन्वयिका ने लोगो को सम्बोधित करते हुए अभिभावकों को बताया की एक्शनएड द्वारा आप के बच्चो के लिए आदित्या बिरला केपिटल के सहयोग से एक्शनएड ने सौलर पैनल प्रोजेक्टर व डिजिटल कलास दिया है जिसकी सुरक्षा व विद्यालय को हर प्रकार के सहयोग की जिमेदारी आप सबकी है खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी से सहयोग की अपेछा की प्रधानाचार्य अनुराग जी ने कहा कि हमारी विद्यालय प्रबंधन समिति जिस तरह से सहयोग करती है उसी तरह हर अभिभावक सहयोग करे व हर बैठक में रहे तो हम काफी हद तक बच्चो की शिक्षा को बेहतर बना सकते है तो तारिक़ अहमद ने लोगो से बाल श्रम व मानव तस्करी के मुद्दों पर चर्चा किया व बाल श्रम जैसे कुप्रथा को मिटाने को लेकर सपथ लिया गया।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…