महाराजा कप सीजन फोर 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ…
लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि से कुल 16 टीमें करेंगी प्रतिभाग…
रायबरेली / महाराजा कप सीजन फोर 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गौरा राज परिवार के जयध्वज सिंह और अनाइका सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
शुक्रवार इंटर कॉलेज गौरा खेल मैदान में आयोजित महाराजा कप क्रिकेट टूर्नामेंट सिंह स्पोर्टिंग लालगंज और राजपूत स्पोर्टिंग मुंशीगंज के बीच खेला गया जिसमें लालगंज की टीम ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। मुंशीगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लालगंज की टीम 10 ओवर भी न खेल सकी और पूरी टीम 75 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
महाराजा क्रिकेट कप सीजन 4 के आयोजक कुंवर पीयूष वर्धन सिंह ( लवी राजा) ने बताया कि इस टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न जनपदों यथा- लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि से कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। 23 जनवरी को लखनऊ और रायबरेली के बीच होने वाले मैच के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने पंजाब से शेर सिंह राणा आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में राजेन्द्र प्रताप सिंह ने स्कोरिंग, ओम प्रकाश बाजपेई ने कमेंट्री की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…