अभी नहीं शुरू होंगे Railway के 100% ऑपरेशंस…

अभी नहीं शुरू होंगे Railway के 100% ऑपरेशंस…

मार्च तक करना होगा इंतजार…

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे की सेवाएं लंबे समय तक प्रभावित रहींं।लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं शुरू भी हुईं,लेकिन 100 प्रतिशत तक ऑपरेशंस अभी तक शुरू नहीं हो सके हैं।

सभी ट्रेनों को वापस ट्रैक पर लौटने में लग सकते हैं 2 महीने

अब रेल मुसाफिरों और आईआरसीटीसी के लिए एक और मायूसी भरी खबर आ रही है।रेलवे के मुताबिक,सभी ट्रेनों को वापस ट्रैक पर लौटने में 2 महीने और लग सकते हैं
रेलवे वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 100% रेलवे ऑपरेशंस पर लौटने में मार्च अंत तक का समय लग सकता है।
इसका सीधा मतलब है कि IRCTC की ऑनलाइन ई टिकट बुकिंग के जरिए कमाई अभी थमी हुई ही रहेगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…