कोर्ट द्वारा कोविड टेस्ट फोटो लीक केस परिवाद में स्वीकार…
लखनऊ 21जनवरी। स्पेशल सीजेएम कस्टम लखनऊ सुनील कुमार द्वितीय ने आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा अपने व अपने परिवार के कोविड टेस्ट से संबंधित फोटो व रिपोर्ट लीक होने के संबंध में थाना गोमतीनगर पर मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए दायर वाद को परिवाद के रूप में स्वीकार कर किया है।
अपने वाद में अमिताभ ने कहा था कि 27 अगस्त 2020 को कोविड टेस्ट टीम ने टेस्ट के दौरान उनके परिवार वालों के फोटो लिए और बताया कि कोविड पॉजिटिव हो तो 24-48 घंटे में कमांड सेण्टर से बताया जायेगा। कोविड नेगेटिव होने पर फोन नहीं आयेगा, खुद सीएमओ लखनऊ कार्यालय से मालूम करना होगा. इसके विपरीत शाम 07.13 बजे कई निजी ट्वीटर हैंडल से अमिताभ की पत्नी डॉ नूतन ठाकुर तथा दोनों बच्चों के टेस्ट के समय के फोटो अटैच करते हुए ट्वीट हुआ कि उनके परिवार में कोई कोविड पॉजिटिव नही आया है। थाने ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सरकारी जाँच होने के कारण फोटो सार्वजनिक होने को कोई अपराध नहीं पाया गया।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि वादी द्वारा प्रस्तुत किये गए प्रार्थनापत्र में प्रथमद्रष्टया अपराध बनता है। कोर्ट ने कहा कि चूँकि प्रकरण में वादी के पास इस प्रकरण से संबंधित आवश्यक साक्ष्य हैं, अतः इसे परिवाद के रूप में स्वीकार किया जाता है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…