संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी की मौजूदगी में हुआ संपन्न…
125 प्रार्थना पत्रों में सिर्फ 4 का ही हो सका मौके पर निस्तारण…
मोहनलालगंज मोहनलालगंज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्रा उपजिलाधिकारी विकास सिंह एसीपी प्रवीण मलिक व अन्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ संपन्न जानकारी के मुताबिक संपूर्ण समाधान दिवस कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के बीच कराया गया फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी विकास सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया वहीं उपजिलाधिकारी ने समस्याओं के अंतर्गत अन्य विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं को निपटाने के लिए आदेशित किया जानकारी के अनुसार इस बार कुल 125 प्रार्थना पत्र सामने आए जिसमें हर बार की तरह इस बार भी राजस्व विभाग से सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र आए राजस्व से 61 प्रार्थना पत्र पुलिस विभाग 20 विकास विभाग से 15 समाज कल्याण से 3 अन्य विभागों से 26 प्रार्थना पत्र आए जिनमें राजस्व विभाग के 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया बाकी 121 प्रार्थना पत्र अवशेष रहे जानकारी के मुताबिक सरकारी जमीनों पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र आए देखने वाली बात होगी की उपजिलाधिकारी कितनी जल्दी मामले की जांच कराकर सरकारी जमीनों को भू माफियाओं से मुक्त कराते हैं। इस मौके पर तहसीलदार निखिल शुक्ला खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह एसडीओ विद्युत विभाग संजय त्रिवेदी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…