‘तांडव’ विवाद पर कंगना रनौत ने कहा- ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चहिए…

‘तांडव’ विवाद पर कंगना रनौत ने कहा- ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चहिए…

-अली अब्बास जफर पर भी साधा निशाना….

मुंबई, 19 जनवरी। वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वेब सीरीज के कुछ दृश्यों और डायलॉग्स की हर तरफ आलोचना हो रही है। कई स्थानों पर तांडव के ऐक्टर्स सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर सहित 32 फिल्मी हस्तियों पर केस दर्ज किया गया है। हर मुद्दे पर बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाली ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी वेब सीरीज ‘तांडव’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सतेंद्र रावत नाम के एक ट्विटर यूजर के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का एक वीडियो को ट्वीट किया है। कंगना रनौत ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवादस्पद सीन रखे गए हैं। उन्हें न सिर्फ आपराधिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए।’

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अली अब्बास जफर के माफी मांगने पर एक ट्वीट किया। कंगना रनौत ने कपिल मिश्रा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘माफी मांने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें न सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?’

बताते चलें कि वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मचे बवाल के बीच डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। अली अब्बास जफर ने कहा कि किसी को आहत करने का उनका कोई इरादा नहीं था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…