*तीन अलग-अलग नंबर एक लाख में बिके*

*तीन अलग-अलग नंबर एक लाख में बिके*

*नोएडा।* यूपी 16सीयू सिरीज के आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी की प्रक्रिया खत्म हो गई है। अब आवेदक बचे नंबरों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। वहीं दूसरी बार की नीलामी में 0005, 0009 और 1111 नंबर एक लाख रुपये के बिके हैं।

परिवहन विभाग की वेबसाइट ‘डब्लूडब्लूडब्लू डॉट परिवहन डॉट जीओवी डॉट ईन’ पर दूसरी बार की बोली के नतीजे रविवार शाम को जारी कर दिए गए हैं। दूसरी बार की बोली में कुल 53 नंबर बिके हैं। वहीं पहली बार की बोली में एक नंबर समेत पांच नंबर बिके थे।

एआरटीओ प्रशासन एके पांडे ने बताया कि पहली और दूसरी बार की बोली में बचने वाले नंबर अब पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आवेदक बुक कर सकते हैं। जो व्यक्ति पहले नंबर बुक कर लेगा, उसके वाहन के लिए नंबर पंजीकृत कर दिया जाएगा। वहीं आकर्षक नंबरों से अलग पसंदीदा नंबरों को चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार और दो पहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये जमा करके बुक सकते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…