मां गौशाला का छठवां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया…
अतिथियों के साथ सैकड़ों लोगों ने लिया खिचड़ी भोज का आनंद…
लखनऊ। मोहान रोड स्थित मां गौशाला में मकर संक्रांति के अवसर पर गौशाला का छठवां स्थापना दिवस समारोह कल पूजा-अर्चना के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। करोना संक्रमण को दृष्टिगत इस वर्ष, कार्यक्रम को बृहद स्वरूप के बजाय सूक्ष्म रूप में सम्पन्न किया गया। इस वर्ष के स्थापना दिवस पर श्रृद्धेय आचार्य सन्तोष भाई जी (गुरूदेव) ने गौशाला प्रांगण में गौमाता की पूजा उपरांत भारत माता व श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना के साथ विधिवत शुभारंभ किया गया।
गौशाला के छठे स्थापना दिवस पर विशेष रूप से भारतीय भाषा आन्दोलन के राष्ट्रीय सचिव हरगोविंद उपाध्याय (add. CSC High court Lucknow), उ०प्र० अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मौर्या ( add CSC High court Lucknow), अधिवक्ता प्रेम शंकर पाण्डेय, मां गौशाला के संरक्षक कुंवर रामबिलास (ब्लाक प्रमुख, काकोरी), गौशाला समिति के अध्यक्ष बलराम मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरोजीत बनर्जी, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, सतीश वर्मा भारतीय भाषा आन्दोलन की प्रदेश महिला अध्यक्ष सूत्री प्रतिभा सिंह, रामनरेश सिंह चौहान (कानपुर), रेखा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर सुशील मोहन शर्मा, महेन्द्र शर्मा, शशांक कौशल सहित मां गौशाला के आसपास के सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद लिया।मां गौशाला के संस्थापक डाॅ अजय गुप्ता ने अतिथियों एवं समारोह में आए लोगों का आभार व्यक्त किया।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,