ठण्ड से बचाव हेतु उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के सौजन्य से स्वेटर एवं पैजामें व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण…
लखनऊ । प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने आज दृष्टि सामाजिक संस्थान श्रीमती नीता बहादुर रोड़ सेक्टर-7 जानकीपुरम विस्तार लखनऊ में विकलांग, मन्दबुद्धि एवं असहाय 232 बच्चों को ठण्ड से बचाव हेतु उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के सौजन्य से स्वेटर एवं पैजामें व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि दृष्टि सामाजिक संस्थान द्वारा यह बहुत ही पुनीत का कार्य किया जा रहा है। इस सामाजिक संस्थान द्वारा वर्तमान में 232 बच्चों को पढाई, दवाई, भोजन, वस्त्र आदि जरूरी सामानों को उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होने सस्थान में बच्चों को पढाये जाने हेतु कक्षों का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि बच्चों को बैठने के लिए अच्छी व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर उ0 प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि0 के प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र कुमार, संस्था के डायरेक्टर श्री अथर्व बहादुर व संस्थान के बच्चे आदि उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…