पुलिस कार्यवाही में 25 हजार एवं 12 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 03 अपराधी गिरफ्तार, 01 अवैध तमंचा, 01 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद…
जनपद अमेठी/ थाना अमेठी दिनांक 11.01.2021 को थाना अमेठी व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर अन्तू रोड खैराना पर मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया ,तो बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, जिसमें मुख्य आरक्षी सोनू यादव घायल हो गये, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी कन्हैयालाल घायल हो गया, जिसे पुरस्कार घोषित अपराधी 2-सुनील सहित 3-संदीप को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जीवित, 02 खोखा कारतूस बरामद हुये। घायलो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना अमेठी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-561/2020 धारा 147/148/323/353/504/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व मु0अ0सं0-492/2020 धारा 279/336/427/353 भादवि, मु0अ0वसं0-452/2020 धारा 379 भादवि में वाॅछित चल रहे थे, जिसमें अभियुक्त कन्हैयालाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये व अभियुक्त सुनील की गिरफ्तारी पर 12 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित थे। इस सम्बन्ध में थाना अमेठी पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-कन्हैयालाल निवासी बनकटवा मजरे ज्ञानचन्द्रपुर थाना व जनपद अमेठी।
2-सुनील निवासी बनकटवा मजरे ज्ञानचन्द्रपुर थाना व जनपद अमेठी।
3-संदीप निवासी दुजई का पुरवा मजरे टीकरपुरमाफी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी।
बरामदगी:-
01 अवैध तमंचा, 01 जीवित, 02 खोखा कारतूस
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…