पुलिस कार्यवाही में 09 अपराधी सहित 10 अपराधी गिरफ्तार लूट/चोरी के लगभग 18 लाख रूपये कीमत के 20 किलोग्राम चाॅदी व 45 ग्राम सोने के आभूषण…
01 लाख 08 हजार रूपये नगद,08 अवैध तमंचे/रायफल, 34 जीवित, 06 खोखा कारतूस,01 चार पहिया वाहन,शटर/तिजोरी काटने के उपकरण आदि बरामद…
जनपद फिरोजाबाद /थाना शिकोहाबाद दिनांक 10-01-2021 को थाना शिकोहाबाद, खैरगढ़, फरिहा व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगला प्रभु के आगे सिरसा नदी सायफन के पास डकैती की योजना बना रहे बदमाशों की घेराबन्दी की गयी, तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अपराधी 1-बलवीर 2-गिरीश घायल हो गये, जिसे अन्य अपराधी 3-कलुवा उर्फ सतीश उर्फ कल्ला, 4-पूरन 5-गौरी 6-कृपाल 7-देवेन्द्र 8-प्रवीन 9-सतीश सहित अन्य अपराधी 10-मनोज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर लूट/चोरी के लगभग 18 लाख रूपये कीमत के 20 किलोग्राम चाॅदी व 45 ग्राम सोने के आभूषण, 01 लाख 08 हजार रूपये नगद, 08 अवैध तमंचे/रायफल, 34 जीवित, 06 खोखा कारतूस, 01 चार पहिया वाहन, शटर/तिजोरी काटने के उपकरण आदि बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है तथा गिरफ्तार अभियुक्त कलुआ उर्फ सतीश उर्फ कल्ला ,कलुआ गैंग का सरगना है।
दिनाॅकः 16/17.12.2020 की रात्रि को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा थाना खैरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स की दुकान का शटर काटकर, दिनाॅकः19/20.12.2020 को थाना शिकोहाबाद क्षेत्रान्तर्गत ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग/लूट की घटना एवं थाना फरिहा क्षेत्रान्तर्गत दिनाॅकः 24/25.12.2020 की रात्रि को ज्वैलर्स की दुकान का छत काटकर चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से बरामद सोने, चाॅदी के आभूषण व रूपये उक्त घटनाओं से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-कलुवा उर्फ सतीश उर्फ कल्ला निवासी लालपुर थाना कोतवाली जनपद कासगंज।
2-बलवीर निवासी बागबधिक थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
3-गिरीश निवासी बागबधिक थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
4-पूरन निवासी सालवानपुर थाना जलेसर जनपद एटा।
5-गौरी निवासी बागबधिक थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
6-कृपाल निवासी बागबधिक थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
7-देवेन्द्र निवासी बागबधिक थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
8-प्रवीन निवासी नवलपुर थाना सहपऊ जनपद हाथरस।
9-सतीश निवासी अरबगढ़ थाना जलेसर जनपद एटा।
10- मनोज निवासी सादाबाद थाना सादाबाद जनपद हाथरस।
बरामदगीः-
1-लूट/चोरी के लगभग 18 लाख रूपये कीमत के 20 किलोग्राम चाॅदी व 45 ग्राम सोने के आभूषण,
2-01 लाख 08 हजार रूपये नगद,
3-08 अवैध तमंचे/रायफल, 34 जीवित, 06 खोखा कारतूस,
4-01 चार पहिया वाहन,
5-शटर/तिजोरी काटने के उपकरण आदि।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…