भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने सड़क हादसे में पत्रकार के निधन पर…

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद ने सड़क हादसे में पत्रकार के निधन पर…

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बैठे धरने पर…

लखनऊ आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन पर शनिवार को भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के बैनर तले भारी संख्या में एकजुट हुए क्षेत्रीय पत्रकारों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में लखनऊ के पत्रकार मुरली मनोहर सरोज की मौत हो जाने के बाद भी शासन प्रशासन के उदासीन रवैये से आक्रोशित पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के आश्रित बच्चों को मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। मांगो का ज्ञापन एसीपी आलमबाग द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को सौंपा गया। इस दौरान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस दुखद हादसे में पत्रकार मुरली मनोहर सरोज अपनी पत्नी संग मौत के ग्रास में समा गए जिसपर उनके दो मासूम बच्चे अनाथ हो गए है ।बच्चों के भरण पोषण समेत शिक्षा व्यवस्था व सरकारी नौकरी की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए थी लेकिन सरकार द्वारा अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। जिससे हम सभी क्षेत्रीय पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो चुका है जल्द सरकार मांगो को पूरा करें और आश्रित बच्चों का अभिभावक बने।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…