भारत जनकल्याण योजना जन सुविधा केंद्र का सुभारम्भ…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश श्रावस्ती जिले के प्रत्येक ग्रामों में अब जल्द शुरू होगा उच्च क्वालिटी के खाद्यान्न का वितरण वो भी सस्ते रेट मेंजिससे जिले के सभी गरीब परिवारों को दाल , चावल , चीनी , तेल, मसाले सहित 65 प्रकार के उच्च क्वालिटी के खाद्यान्न 10%से 50% की छूट पर दिये जायेंगे।
भारत जनकल्याण योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इंडिया जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय जी के द्वारा इस योजना की शुरुआत पूरे देश में जारी है इसमें रोजाना घरेलू इस्तेमाल होने वाले राशन सहित विभिन्न प्रकार के खाद्यान्न बाजार की दरों से 10%से 50% तक छूट पर दिया जायेगा । भारत जनकल्याण योजना श्रावस्ती डिस्ट्रीब्यूटर मुजम्मिल अहमद भिनगा भारत जनकल्याण योजना सुविधा केन्द्र खोलने के लिये हमारे निम्न नंबरों पर सम्पर्क करें
पत्रकार फैय्याज अंसारी की रिपोर्ट…