लालपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा…
लाभार्थियों को वितरित किया खाद्यान्न…
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश जनपद के विकास क्षेत्र गिलौला के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रहलादा के मजरा लालपुर गांव में बने आंगनबाड़ी केंद्र सेकन्ड पर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्री मोनिका रानी द्वारा सहायका मीना देवी, समूह सखी हसीना अध्यक्ष सुषमा देवी के साथ छह माह से तीन वर्ष तक के22बच्चों को,तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बीस बच्चों को व गेरह वर्ष से चौदह वर्ष की पांच किशोरियों व नौ अतिकुपोषित बच्चों सहित चौदह गर्भवती व आठ धात्री महिलाओं के साथ साथ अतिरिक्त बच्चों को भी खाद्यान्न वितरित किया गया। कोविड-19 की रोकथाम हेतु दिए गए आदेशों व निर्देशों का पालन करते हुए आंगनवाडी कार्यकर्तियों द्वारा राशन वितरण किया गया,साथ ही साथ समूह सखी हसीना द्वारा ग्रामीण महिलाओं को कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया|इस मौके पर आंगनबाड़ी मोनिका देवी,सहायका मीना देवी,समूह सखी हसीना,अध्यक्ष सुषमा देवी,सचिव चम्पा देवी व कोषाध्यक्ष हसीना के साथ साथ गांव की महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
पत्रकार मुजम्मिल अहमद की रिपोर्ट…