टी करप्शन ने घूस लेते डीएमओ को रंगेहाथ पकडा…
60 हजार रुपये घूस लेते पकडे गया जिला अल्पसंख्यक अधिकारी…
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने बुधवार को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम को साठ हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अल्पसंख्यक अधिकारी मदरसा के एक शिक्षक से वेतन भुगतान के नाम पर घूस ले रहे थे तभी एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर रंगेहाथ डीएमओ को धर दबोचा। पकडे गये आरोपी अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम कोतवाली लेकर पहुची जहां कागजी औपचारिकताएं पूरी कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराकर आरोपी को अपने साथ गोरखपुर ले गयी। इसकी जानकारी होने पर डीएम भी कोतवाली पहुंचकर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। जानकारी के मुताबिक बीते दिनो जिला अल्पसंख्यक अधिकारी देवेन्द्र राम द्वारा जनपद के कोहरगड्डी स्थित मदरसा का निरीक्षण किया गया था जहा मदरसा के छह शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे जिनके खिलाफ कार्रवाई करने की धौस दिखाकर डीएमओ ने साठ हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता सहायक अध्यापक इस्तेयाक अली की माने तो पैसे के लिए डीएमओ बार-बार फोन करके धमका रहे थे। मदरसा कोहरगड्डी के सहायक अध्यापक इस्तेयाक अली की माने तो डीएमओ देवेन्द्र राम द्वारा बार-बार फोन करके कार्रवाई की धमकी दिये जाने की धमकी से तंग आकर एंटी करप्शन गोरखपुर को शिकायत किया था जिसको गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने यह कार्रवाई की है। डीएमओ देवेंद्र राम जैसे ही अपने कार्यालय पहुंचे। उसके बाद शिक्षक ने 60 हजार रुपये वेतन भुगतान के नाम पर डीएमओ को घूस दिया। जैसे ही डीएमओ ने रुपये अपने हाथ से पकडा ठीक उसी समय विजलेंस की टीम ने डीएमओ देवेंद्र राम को रिश्वत की 60 हजार रुपये रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को टीम अपने साथ लेकर पडरौना स्थित कोतवाली में पहुंची, जहां उनसे पूछताछ करने के बाद टीम कागजी कार्रवाई में जुटी रही। वहीं, जानकारी होने पर डीएम एस राज लिंगम भी कोतवाली में पहुंच गए। जानकारी लेने के बाद डीएम कोतवाली से वापस लौट गए। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन के एसपी श्रीराम सिंह के निर्देशन में और इंस्पेक्टर राजकुमार यादव की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अर्जुन यादव, काशी राय, ईश्वर यादव, विदेशी प्रसाद, बलराम मिश्र, सुभाष चंद उपाध्याय, सुनील कुमार, प्रदीप कुमार यादव, कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे। गिरफ्तार डीएमओ को टीम अपने साथ गोरखपुर ले गई है। देवेंद्र राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कुशीनगर ने बताया कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं। साजिश के तहत मुझे फंसाया गया है। विजलेंस की जांच में स्थिति साफ हो जाएगी। जांच की एक-एक बिंदुओं में मैं विजलेंस टीम को सहयोग करूंगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…