कंगना रनौत की बालकनी के सामने पहाड़ों पर बिछीं बर्फ की चादरें…
चाय के साथ ले रहीं धूप का मजा…
मुंबई, 24 दिसंबर । सोशल मीडिया पर दिन-रात ऐक्टिव रहने वाली ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब मनाली की बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर शायद वहां जाने के लिए आपका भी मन मचल उठे। कंगना ने ट्विटर पर मनाली के उस खूबसूरत पहाड़ का नजारा दिखाया है, जो उनके घर की बालकनी के ठीक सामने है।इस तस्वीर में अपनी शानदार सुबह को इंजॉय करती दिख रही हैं कंगना। कंगना की बालकनी में चाय से भरपी कप और केतली नजर आ रही है। पहाड़ों पर धूप की किरणें सर्दियों का एहसास दिल रही हैं। दूर पहाड़ पर बर्फ की चादरें बिछीं नजर आ रही हैं।बता दें कि इस वक्त कंगना अपनी हालिया तस्वीर को लेकर जमकर ट्रोल हो रही हैं, जिसमें वह बिकीनी में नजर आई हैं। कंगना ने अपनी इस तस्वीर की तुलना करते हुए मां भैरवी की चर्चा की है, जिसपर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…