एक्ट्रेस गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन की पत्नी…
के साथ बैंक ने किया कुछ ऐसा कि करना पड़ा ट्वीट…
नई दिल्ली, 24 दिसंबर। बैंक वालों की वजह से आमआदमी को कई समस्याओं का सामना अभी भी करना पड़ता है। डिजिटलाइजेशन के इस युग में लोगों के साथ फ्रांड बहुत बढ़ गया है और पर्सनल जानकारी के लीक होने का डर ग्राहक को हमेशा बना रहता है। एक्ट्रेस गीता बसरा ने भी पर्सनल जानकारी लीक होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि ‘देश का इतना चर्चित बैंक एचडीएफसी एक ही गलती कई बार क्यों करता है’। उन्होंने लिखा कि ‘मैंने अपनी पर्सनल बैंक इस्टेंटमेंट मंगाई थी, लेकिन उन्होंने मुझे किसी और कि स्टेंटमेंट कोरियर कर दी। जबकि यह जानकारी बहुत गोपनीय और पर्सनल होती है। मैं यह कैसे मान लूं कि मेरी और मेरे परिवार की बैंक डिटेल किसी और को नहीं भेजी गई होगी’।
उल्लेखनीय है कि गीता बसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उनके पति क्रिकेटर हरभजन सिंह उर्फ भज्जी कई सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, गीता के इस ट्वीट के बाद यूजर ने उल्टा गीता को ही सलाह दे डाली कि नेट बैंकिंग का उपयोग करा करें, ताकि बैंक डिटेल खुद ही पता कर सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…