*अतिक्रमण हटाने गए महिला ने थानेदार के चेहरे पर खौलती चाय फेंकी…..*
*थानेदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, महिला गिरफ्तार*
*लखनऊ/पटना।* बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई हुई थी, लेकिन इसी दौरान एक महिला ने खौलती चाय थानेदार के चेहरे पर फेंक दी जिससे थानेदार बुरी तरह से झुलस गए। यह घटना एसकेएमसीएच के परिसर की है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मेडिकल ओपी प्रभारी सुमन झा अतिक्रमण हटाने गए थे। महिला से अपना सामान हटाने को कहा तो वह भड़क गई और ग्राहकों के लिए बना रही चाय को वह थानेदार मुंह पर फेंक दिया, जिससे थानेदार का चेहरा बुरी तरह झुलस गया। घटनास्थल पर ही वह गिर गए जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एसकेएमसीएच में उन्हे भर्ती कराया ।डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना में रेफर कर दिया।
इस घटना के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वह अहियापुर थाना क्षेत्र के रसुलपुर सालिम गांव की रहने वाली है। थानेदार के बयान पर महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद महिला को जेल भेज दिया है।
*”हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,*