कोरोना मामले एक करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब…
नई दिल्ली, 18 दिसंबर । देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंच गये हैं हालांकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी 95 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3.13 लाख रह गये हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,890 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 99,79,447 हो गया। इस दौरान 31,087 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95.20 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.40 प्रतिशत हो गयी है। सक्रिय मामले 8535 कम होकर 3.13 लाख पर आ गये हैं और इसकी दर 3.14 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,44,789 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
केरल में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 4997 नये मामले सामने आये हैं , हालांकि सर्वाधिक 4970 मरीज स्वस्थ भी हुए। राज्य में सक्रिय मामले 58,311 रह गये हैं तथा दूसरे दिन भी 27 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 2734 हो गयी। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6.27 लाख हो गयी।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 4423 घटकर 64,053 रह गए हैं। इस दौरान 65 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 48,449 हो गया है। वहीं अभी तक 17.74 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 1063 कम होकर 12,198 रह गयी। वहीं 35 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10,182 हो गयी है। दिल्ली में 5.90 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 271 घटकर 15,224 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,981 पर पहुंच गया है तथा अब तक 8.78 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 34 बढ़कर 4454 हो गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7069 लोगों की मौत हुई है और 8.65 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 349 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या 18,150 हो गयी है। इस महामारी से 8118 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.44 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 9829 रह गयी है तथा अभी तक 11,942 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.81 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले 2738 रह गये हैं और 1825 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 3.20 लाख से अधिक हो गयी है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7040 रह गए हैं और 1506 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.71 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 546 कम होकर 19,597 रह गये हैं और 9235 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक पांच लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 6045 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 5150 लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 12,156 रह गयी है तथा अब तक 2.12 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3442 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 17,407 रह गये हैं और 2.42 लाख लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं वहीं 3156 मरीज जान गंवा बैठे हैं।
गुजरात में सक्रिय मामले 12,449 रह गये हैं तथा 4211 लोगों की मौत हुई है और 2.15 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 5279 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1337 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.37 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 2782, राजस्थान में 2589, जम्मू-कश्मीर में 1826, उत्तराखंड में 1384, असम में 1010, झारखंड में 1007, हिमाचल प्रदेश में 858, गोवा में 716, पुड्डुचेरी में 622, त्रिपुरा में 378, मणिपुर में 332, चंडीगढ़ में 304, मेघालय में 133, लद्दाख में 123, सिक्किम में 122, नागालैंड में 73, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, अरुणाचल प्रदेश में 55 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…