किसान आंदोलन में 22 की मौत! राहुल गांधी ने पूछा- और कितने अन्नदाताओं को कुर्बानी देनी होगी?
नई दिल्ली, 18 दिसंबर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान 22 किसानों की मौत को लेकर केंद्र सरकार निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करके पूछा, ‘और कितने अन्नदाताओं को क़ुर्बानी देनी होगी? कृषि विरोधी क़ानून कब ख़त्म किए जाएंगे? इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट भी अटैच की है कि जिसमें दावा किया गया है किसान आंदोलन में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस आंदोलन में अब तक 22 किसानों की मौत हो चुकी है। इस पर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
बीते दिनों भी राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि यह किसानों की बात करने का समय है। राहुल ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बजाय अडानी-अंबानी आय कई गुना बढ़ा दी।
राहुल गांधी ने ट्वीट था किया, ‘वादा था किसानों की आय दोगुनी करने का, मोदी सरकार ने आय तो कई गुना बढ़ा दी, लेकिन अडानी-अंबानी की।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं, वे क्या खाक किसानों के पक्ष में हल निकालेंगे।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…