हम RSS के हिंदू धर्म को नहीं मानते…
बीजेपी के साथ युद्ध करेंगे: ममता बनर्जी…
पश्चिम बंगाल की राजनीति में इन दिनों खलबली मची हुई है।राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी में ठनी हुई है।बीते दिनों ममता ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए ‘चंबल के डकैत’ बताया था।आज ममता ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘RSS का हिंदू धर्म नहीं मानते’
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, ‘हम RSS के हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं और हम किसी के आगे झुकने वाले नहीं हैं।ममता ने ये बयान पश्चिम बंगाल के कोचनर में आयोजि कन्वेंशन ईवेंट में दिया है,उन्होंने कहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ शांति युद्ध करेंगे और किसी की गुंडागर्दी यहां नहीं चलने देंगे।
बीजेपी का पलटवार
दूसरी तरफ ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है, वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है,’ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में चुनाव डर और आतंक के माहौल में होंगे।बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगे,नहीं तो चुनाव आयोग जिम्मेदारी ले कि बंगाल में निर्भीकता से चुनाव हों।राज्य शासन की मशीनरी का उपयोग चुनाव में न हो,केंद्रीय मशीनरी चुनाव करवाए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…