कोरोना मरीजों पर दवाओं के दुष्प्रभाव का अध्ययन शुरू…

कोरोना मरीजों पर दवाओं के दुष्प्रभाव का अध्ययन शुरू...

नई दिल्ली। दिल्ली के लोकनायक अस्पताल के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों पर अलग-अलग दवाओं के दुष्प्रभावों का अध्ययन शुरू किया है। इस समय कई तरह की दवाएं उपचार के जरिए दी जा रही हैं, लेकिन इनमें से कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। इन्हीं दुष्प्रभावों की जानकारी एकत्रित करने के लिए लोकनायक अस्पताल ने एक चिकित्सीय अध्ययन करने का फैसला लिया है।

लोकनायक अस्पताल ने एक हजार से भी अधिक संक्रमित मरीजों में दवाओं के दुष्प्रभाव जानने के लिए अध्ययन शुरू किया है। इसमें आइवरमेक्टिन से लेकर सुर्खियों में रही दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन तक शामिल है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ मरीजों में दुष्प्रभाव ज्यादा देखने को मिल रहे हैं जबकि कुछ में पता ही नहीं चल पा रहा है। ऐसे में दवाओं के दुष्प्रभावों को लेकर विस्तृत जानकारी एकत्रित करना बेहद जरूरी है।

इस अध्ययन में संक्रमित मरीजों के साथ साथ अस्पताल से डिस्चॉर्ज होने के बाद पोस्ट कोविड दुष्प्रभाव झेलने वालों को भी शामिल किया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि कई बार मरीजों में अस्पताल से छुट्टी लेने के बाद दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं। जबकि कुछ में शुरुआती दिनों में ही पता चल जाता है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…