मोबाइल टावर लगाने से स्वास्थ्य पर पड़ेगा गलत प्रभाव…
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी ने निगम की संपत्तियों और पार्कों में 198 मोबाइल टावर लगाने को लेकर कहा कि इससे लोगों की सेहत पर गलत प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में सभी निगम पार्षदों ने एक मत से मोबाइल टावर लगाये जाने का विरोध किया था।
नेता विपक्ष का कहना है कि पूर्वी निगम खराब वित्तीय संकट का हवाला देते हुए निगम की संपत्तियों और पार्कों में मोबाइल टावर की अनुमति देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। जीटीवी एंक्लेव ए पॉकेट तथा त्रिलोकपुरी में जहां ये टावर लगाए जाने हैं वहां एक तरफ विद्यालय और दूसरी तरफ पार्क से पेड़ काट कर मोबाइल टावर लगाए जाने हैं। इससे पूर्वी निगम के लोगों पर दोहरी मार पड़ेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…