9 मर्डर करने के जुर्म में Twitter killer को मिली मौत की सजा…

9 मर्डर करने के जुर्म में Twitter killer को मिली मौत की सजा…

ट्विटर पर लोगों से संपर्क कर उन्‍हें मौत के घाट उतारने वाले अपराधी को जापान में मौत की सजा सुनाई गई है।यह जापान का एक हाई-प्रोफाइल मामला था, 2017 में 30 साल के तकाहीरो शिरायशी के फ्लैट पर शरीर के अंग पाए जाने के बाद उसे ‘ट्विटर किलर’ करार दिया गया था।

वकीलों ने बचाने के लिए दिया था ये तर्क

तकाहीरो ने वैसे तो युवाओं को बेरहमी से कत्‍ल करने की बात स्‍वीकार ली थी, लेकिन उसके वकीलों ने इतनी हत्‍याओं के बाद भी उसे मौत के बजाय जेल की सजा दिए जाने की मांग की थी।वकीलों का तर्क था कि 15 से 26 साल की उम्र के बीच के जिन लोगों की हत्‍या की गई उन्‍होंने खुद ही सोशल मीडिया पर आत्‍महत्‍या करने के विचार व्‍यक्‍त किए थे।

इन 9 लोगों में एक महिला भी शामिल है, जिससे अपराधी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर मिला था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…