भाई ने भाई को किया लहू लोहान…
खटीमा उधम सिंह नगर कुलविंदर सिंह ग्राम बनगवां भाई व भाई के अन्य साथियों ने परसों रात खेत में कुलविंदर सिंह पानी लगा रहा था अपनी गेहूं को 9:00 बजे करीब उसके भाई ने उस पर वार किया रोड से और आंखों पर मिर्ची डाल दी फिर उसे 1 घंटे तक बहुत बुरी तरीके पीटा राडो से उसकी टांग तोड़ दी और टांगे तोड़ कर उसके जख्मों में मिर्ची भरी फिर फिर अधमरा कर कर छोड़ दिया वह रेंगता 700मीटर अपने घर पहुंचा उसे खटीमा निजी अस्पताल में लेकर गए थे वहां से उसे सीरियस सरजरी के कारण रेफर कर दिया गया है बरेली एडमिट है और घर से बहुत ही गरीब है 3 लड़कियां और 2 लड़के हैं
पत्रकार मुस्तकीम मलिक की रिपोर्ट…