54 ग्राम पंचायतों में 200 गरीब परिवारों का एसएस फाउंडेशन ने किया चयन…
राष्ट्रीय कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों में लगातार भागीदारी के बाद बड़ी पहल- जीशान आलम…
रायबरेली। सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था एसएस फाउंडेशन ने एक क्रांतिकारी फैसला किया है। ऊंचाहार ब्लाक के विभिन्न गांवों में मुफलिसी में जीवन यापन करने वाले दो सौ परिवारों को शैक्षिक व सामाजिक उत्थान के लिए संस्था द्वारा उन्हें गोद लिया जाएगा। क्षेत्र में विगत कई वर्षों से सामाजिक और सरकारी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भूमिका निभाने वाली संस्था एसएस फाउंडेशन ने खासी ख्याति अर्जित की है। कोरोना काल में प्रवासियों को राशन सुलभ कराने व कोरोना योद्धाओं को किट उपलब्ध कराने को लेकर इस संस्था की बड़ी सराहना हुई थी। अब संस्था ने ऊंचाहार विकास खंड की कुल 54 ग्राम पंचायतों में 200 ऐसे परिवारों के चयन का निर्णय लिया है, जो बहुत गरीबी में जीवन यापन कर रहे है। ऐसे परिवारों को संस्था द्वारा न सिर्फ जीविका का साधन सुलभ कराया जाएगा, अपितु इस परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा । यही नहीं इन परिवारों के वृद्ध व बीमार गरीबों को मुफ्त इलाज का भी प्रबंध किया जाएगा । इस प्रकार से क्षेत्र में गरीबों की मदद के लिए यह अनूठी पहल होगी । संस्था के प्रबंधक सूरज शुक्ल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गरीब लोगों के जीवन में सुधार लाना और गरीब परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुलभ कराकर उन्हें सामाजिक रूप से ऊपर उठाकर आत्मनिर्भर बनाना है । इस दिशा में संस्था लगातार काम कर रही है ।अब इसे और विस्तार दिए जाने की योजना है ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…