सराहनीय, ऐसे भी लोग हैं…मंदिर के विस्तार के लिए करोड़ों की जमीन दान कर दी एक मुस्लिम ने…
मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर के बाहर लगाई गई बाशा की होर्डिंग 👍 मंदिर को जमीन दान में देने वाले एचएमजी बाशा 👆
भक्तों को पूजा करने में होती थी परेशानी: कार्गो कारोबारी एचएमजी बाशा की थी तीन एकड़ जमीन…
जमीन मिलने के बाद अब होगा मंदिर का विस्तार एवं पुनर्निर्माण…
लखनऊ/बेंगलुरु/ जहां कुछ लोग हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने में लगे रहतें हैं वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में दोनों धर्मों के बीच सांप्रदायिक सदभाव बढ़ाने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाले एक मुस्लिम शख्स ने मंदिर के लिए अपनी करोड़ों की जमीन दान दे दी, छोटे से मंदिर में लोगों को पूजापाठ करने में परेशानी होती थी। अब मुसलमान की दान की हुई जमीन पर मंदिर का विस्तार किया जाएगा। मंदिर को जमीन दान में देने वाले 65 साल के एचएमजी बाशा कार्गो का व्यपार करते हैं, उनका घर काडूगोडी इलाके में है। बाशा के पास बेंगलुरु के मायलापुरा में करीब 3 एकड़ जमीन है।
इस जमीन से सटे इलाके में एक प्राचीन हनुमान मंदिर बना है। लोगों की मान्यता है कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है, सैकड़ों लोग मंदिर में पूजापाठ करने आते हैं। यह हनुमान मंदिर बहुत छोटा है, जिससे लोगों की भीड़ होने पर दर्शन और पूजा करना बहुत मुश्किल हो जाता है। मंदिर कमिटी ने मंदिर के पुनर्निर्माण की योजना बनाई लेकिन उनके पास जमीन नहीं थी। जमीन कार्गो का कारोबार करने वाले बाशा के नाम पर थी इसलिए मंदिर का विस्तार नहीं हो सका। मंदिर कमिटी ने कई बार बाशा से बात करने की सोची लेकिन उनकी हिम्मत नहीं पड़ी।
हाल ही में बाशा ने जब मंदिर में लोगों को सकरे स्थान में पूजा करते हुए देखा कि किस तरह उन्हे परेशानी होती है तो खुद से मंदिर की जमीन दान देने की बात कमिटी से की और बड़ा दिल दिखाते हुए उन्होने अपनी करोड़ों रुपए की कीमती जमीन मंदिर को दान कर दी। इससे जहां भक्तों में खुशी की लहर है वहीं पूरे बंगलौर में आजकल इसकी चर्चा हो रही है। (10 दिसंबर 2020)
विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,