महिला के साथ दरिंदगी; आंख, नाक और मुंह में मिट्टी भर दी गई…
गले में कपड़ा बांध 50 मीटर घसीटा गया…
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश यूपी के सोनभद्र के बेलगढ़ी गांव की युवती की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह घटना वीभत्स नजर आ रही है,पुलिस ने बताया कि महिला के आंख, कान, नाक और मुंह पर चोट के निशान मिले हैं।गले को साड़ी से बांधकर महिला को 50 मीटर तक घसीटा गया था,जबकि प्राइवेट पार्ट में किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं।मृतिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 376 में मुकदमा दर्ज किया गया है।वारदात को अंजाम 8 तारीख की भोर में दिया गया था,इसके बाद युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था।
मामला सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत के चकबड़िया टोले का है,यहां संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता का शव मिला था।मृतक महिला बीते सोमवार को एक शादी समारोह में गई थी,वह देर रात तक लोगों को भोजन खिलाने के बाद घर के लिए लगभग 3 बजे भोर में निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची।इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।मंगलवार दोपहर को उसका शव गांव के पास एक जंगल में मिला,महिला के शरीर में चोट के निशान मिले हैं।शव देखने के बाद परिजनों ने उसके साथ रेप और मारपीट की आशंका जताई है।परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की थी।
पिता की तहरीर पर दर्ज हुआ केस
वहीं,मृतिका के पिता ने बताया था कि सोमवार को हम सब पूरे परिवार लोग एक शादी समारोह मे गये थे।हम लोग रात में खाना खाने के बाद लगभग 1 बजे घर चले आए और उनकी बेटी लोगों को खाना खिला रही थी,वह रात में लगभग 3 बजे घर के लिए निकली,लेकिन घर नहीं आई,जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी खोजबीन शुरू कर दी।लेकिन सुबह तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।पिता की तहरीर पर पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज. आईपीसी की धारा 302, 201 और 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
चरवाहे ने देखा था महिला का शव
अगले दिन यानी मंगलवार को चरवाहा जानवरों को चराने निकला था,तभी गांव से 400 मीटर दूर जंगल में उसने महिला का शव देखा।इसके बाद उसने गांव के लोगों और परिजनों को सूचना दी,मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।जिसके बाद जुगैल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही थी, जिस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया।परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है,उन्होंने पुलिस से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या कहना है पुलिस का
वहीं एसपी सोनभद्र अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया था कि,जुगैल थाना क्षेत्र के चकबड़िया गांव में एक महिला का शव मिला है।यह महिला अपने मायके में रह रही थी।वैवाहिक कार्यक्रम में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शामिल होने गई थी।परिजन वापस आ गए पर महिला नहीं आई थी,अगले दिन घर से 300 मीटर दूरी पर शव मिला है।पुलिस के मुताबिक 3 डॉक्टरों के पैनल व वीडियो रिकार्डिंग के साथ महिला का पोस्टमार्टम कराया गया है।महिला के आंख, नाक और मुंह में मिट्टी भरी गयी थी।गले में साड़ी का फंदा डालकर लगभग 50 मीटर तक घसीटे जाने के मौके पर निशान भी मिले थे।रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड भी जांच के लिए भेजी गई है,इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…