आशुतोष टण्डन नगर विकास मंत्री द्वारा आज म्युनिसिपल बाॅंण्ड के संबंध में नगरीय निकाय निदेशालय में बैठक की…
लखनऊ 09 दिसम्बर। आशुतोष टण्डन नगर विकास मंत्री द्वारा आज म्युनिसिपल बाॅंण्ड के संबंध में नगरीय निकाय निदेशालय में बैठक की गयी। लखनऊ म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा जारी म्युनिसिपल बाॅण्ड की तरह गाजियाबाद नगर निगम को मार्च, 2021 तक म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने के निर्देश श्री टंडन द्वारा दिये गये। केशव वर्मा द्वारा इसके अतिरिक्त चार नगर निगमों- कानपुर, प्रयागराज, आगरा एवं वाराणसी में म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया गया। इसके लिए नगर आयुक्तगण से आडिटेड बैलेंस सीट बनाने एवं सभी एसेस्टस का वैल्यूवेशन कराने के लिए कहा गया। नगर विकास मंत्री द्वारा यह निर्देश दिये गये कि द्वितीय चरण में गाजियाबाद नगर निगम के म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी होने के बाद तृतीय चरण में कानपुर, प्रयागराज, आगरा एवं वाराणसी के म्युनिसिपल बाॅण्ड की तैयारी को युद्वस्तर पर प्रारम्भ कर दिया जाये।
मंत्री जी द्वारा अपने उद्बोधन में यह बताया गया कि म्युनिसिपल बाॅण्ड से नगर निगमों में वित्तीय अनुशासन एवं पारदर्शिता आयेगी तथा पब्लिक सर्विस डिलिवरी सिस्टम को उत्कृष्ट बनाया जा सकेगा। मा0 मंत्री जी द्वारा द्वितीय एवं तृतीय चरण के म्युनिसिपल बाॅण्ड जारी करने की प्रक्रिया के परिवेक्षण हेतु नगर विकास विभाग के स्तर पर एक कोर टीम बनाये जाने तथा इस प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त नगर निगमों में अलग-अलग कोर टीम बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये।
इस बैठक में दीपक कुमार प्रमुख सचिव नगर विकास, अनुराग यादव सचिव नगर विकास, डा0 काजल निदेशक स्थानीय निकाय, अजय द्विवेदी नगर आयुक्त लखनऊ एवं नगर निगम लखनऊ के बाॅण्ड टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस बैठक में वर्चुवल रूप से केशव वर्मा, सलाहकार, नगर विकास विभाग, सुजाता श्रीकुमार बाण्ड सलाहकार तथा समस्त आयुक्त एवं नगर आयुक्त द्वारा प्रतिभाग किया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…