खनन माफिया से अवैध वसूली में एफआईआर की मांग…
लखनऊ 06 दिसम्बर। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने ऑडियो बातचीत के आधार पर खनन माफिया से वसूली करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
अपने ट्विटर हैंडल @amitabhthakur तथा डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें सूत्रों से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है। उन्हें मिली सूचना के अनुसार ऑडियो थाना सैयां जनपद आगरा के सिपाही व खनन माफिया की बताई गयी। बातचीत में आये नाम सूरज थाना सैयां इंस्पेक्टर के खासमखास सिपाही सूरज व पुष्पेंद्र थाना सैयां के उपनिरीक्षक बताये गये।
अमिताभ ने कहा कि ऑडियो में अवैध खनन के लिए गाड़ियाँ चलवाने के लिए 1.5 लाख वसूली की बात बताई गयी है। उन्होंने कहा कि 08 नवम्बर 2020 को थाना सैयां के सिपाही सोनू चौधरी की खनन माफिया द्वारा हत्या के बाद यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। अतः अमिताभ ने तत्काल इस मामले में अवैध वसूली में संलिप्त व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करा कर कठोरतम विधिक कार्यवाही की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…