अन्नदाता किसान जहां केंद्र सरकार के 3 कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वही नकली खाद बनाने वाले, किसानों की पैदावार पर दीमक की तरह घर बना रहे…
लखनऊ 06 दिसम्बर। अन्नदाता किसान जहां केंद्र सरकार के 3 कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वही नकली खाद बनाने वाले, किसानों की पैदावार पर दीमक की तरह घर बना रहे हैं।
ऐसा ही खुलासा राजधानी लखनऊ में लगातार देखने को मिल रहा है, जहां एक बार फिर नकली खाद बनाने वालों का भंडाफोड़ हुआ है। सर्विलांस सेल आईजी रेंज की टीम ने एक और बड़ा खुलासा किया। 4 दिसंबर को हुई नकली खाद के गोदाम पर छापेमारी के बाद आज एक और एक नकली गोदाम ठाकुरगंज के घास मंडी के चौराहे पर पकड़ा गया। नकली खाद की बोरियों की मात्रा 1000 से 1500 के आसपास बरामद की गई। सर्विलांस सेल आईजी रेंज की टीम में प्रभारी अमर सिंह रघुवंशी, दरोगा सर्वेश पाल, हेड कांस्टेबल आनंद सिरोही और कॉन्स्टेबल अजीत सिंह मौजूद थे और साथ में कृषि विभाग के जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा की टीम भी मौजूद थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…