पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार…
जैदपुर बाराबंकी । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री मनोज कुमार पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री राममूरत सोनकर के पर्यवेक्षण में तस्करों/शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।
शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सतरिख बृजेश कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में अभिसूचना को विकसित करते हुए थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. मेराज अहमद पुत्र रफी अहमद कैंचे निवासी कजियाना कस्बा व थाना सतरिख जनपद बाराबंकी 2. कलीम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी मोहल्ला कटरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को समय 10.45 बजे भारागंज चौराहा थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 50-50 ग्राम कुल 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 304-305/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पत्रकार शैलेंद्र सिंह पटेल की रिपोर्ट…