प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अधिक पारदर्शिता लाने हेतु योजना के प्रत्येक चरण में आवास साफ्ट पर अपलोड की गयी लाभार्थियों के फोटोग्राफ्स की पुनः जांच…

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अधिक पारदर्शिता लाने हेतु योजना के प्रत्येक चरण में आवास साफ्ट पर अपलोड की गयी लाभार्थियों के फोटोग्राफ्स की पुनः जांच…

लखनऊ 03 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत अधिक पारदर्शिता लाने हेतु योजना के प्रत्येक चरण में आवास साफ्ट पर अपलोड की गयी लाभार्थियों के फोटोग्राफ्स की पुनः जांच कराते हुए जिन लाभार्थियों की फोटोग्राफ्स अस्पष्ट हैं, उन लाभार्थियों के निर्मित आवासों के सम्मुख लाभार्थी को खड़ा करके नये एवं स्पष्ट फोटोग्राफ खींच कर आवास साफ्ट में अपलोड किये जाएं।
इस संबंध में ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की ओर से प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गये हैं। जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत आवास निर्माण के विभिन्न स्तरों एवं जीओ-टैग किये गये लाभार्थियों के फोटोग्राफ्स कुछ मामलों में लाभार्थियों की तस्वीरें अस्पष्ट एवं भ्रमित करने वाली हैं तथा कुछ मामलांे में निर्मित व पूर्ण आवासों की फोटोग्राफ्स में लाभार्थी के स्थान पर अलग-अलग व्यक्तियों की फोटोग्राफ्स अपलोड की गयी हैं, जिसके कारण पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पारदर्शिता सुनिश्चित किये जाने हेतु समय-समय पर सुस्पष्ट निर्देश जारी किये जाते हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…