उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के दृष्टिगत प्रदेश के 11 जनपदों में एक-एक गो-संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए 6 करोड़ 60 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की…
लखनऊ 03 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश सरकार ने निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश की समस्या के निराकरण के दृष्टिगत प्रदेश के 11 जनपदों में एक-एक गो-संरक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए 6 करोड़ 60 लाख रूपये की धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में स्वीकृत की है। इस धनराशि के माध्यम से बदायूं, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, बिजनौर, हापुड़, बाराबंकी, मुरादाबाद तथा औरैया जपनद में गो-संरक्षण केन्द्र का निर्माण किया जायेगा। प्रत्येक जनपद के लिए 60 लाख रूपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए गो-संरक्षण केन्द्रों के निर्माण के सम्बन्ध में निदेशक, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये हंै। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का आहरण व व्यय योजना के दिशा-निर्देशों व निर्माण संबंधी कार्यों हेतु समय-समय पर निर्गत शासनादेश में निहित व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं उत्कृष्ट गुणवत्ता कोटि के अनुसार होने की पूर्ण जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था/निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग की होगी तथा समय-समय पर स्थलीय अनुश्रवण कर कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…