उप्र के हिटलर गिरोह के दो शार्प शूटर गिरफ्तार…
फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की सक्रियता के चलते गैंगवार होने से टल गया। क्राइम ब्रांच ने सुपारी लेकर दो बदमाशों को ठिकाने लगाने के मकसद से फरीदाबाद में डेरा जमाए दो शार्प शूटर को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनकी पहचान बुलंदशहर उत्तर प्रदेश निवासी गौरव और अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी रोहित उर्फ बडेल के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच का दावा है कि दोनों यूपी के कुख्यात मोहित उर्फ हिटलर गिरोह के सदस्य हैं।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार के मुताबिक दोनों को रवि मुजैड़ी और मनोज मांगरिया ने अपने दो प्रतिद्वंदी बदमाशों को मारने की सुपारी दी थी। उन्हें किराए पर रहने के लिए ग्रीन फील्ड कालोनी में मकान भी दिलाया था। जिन बदमाशों की सुपारी दी गई थी, शूटर उनकी रेकी भी कर रहे थे। इसी बीच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी विमल कुमार को इनके बारे में भनक लग गई। उन्होंने टीम के साथ दोनों को ग्रीन फील्ड से दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से पिस्टल, कट्टा, चार कारतूस, स्विफ्ट कार, मोटरसाइकिल, एक मोबाइल बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि दोनों आरोपितों को अदालत से रिमांड पर लिया जाएगा। उनसे पूछताछ की जाएगी कि उन्हें किन बदमाशों को मारने के लिए सुपारी मिली हुई थी। सुपारी देने वाले मनोज मांगरिया और रवि मुजैड़ी के बारे में भी पूछताछ होगी। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि बुलंदशहर यूपी निवासी मोहित उर्फ हिटलर ने कुछ दिन पहले ही मुज्जफरनगर यूपी में दो प्रापर्टी डीलर की हत्या की थी। उस पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पकड़े गए दोनों आरोपित उसी हिटलर गिरोह के बदमाश हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…