थाना कविनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बेब सिटी गेट के पास से 04 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया…
गाजियाबाद/ दिनांक 02.12.2020 को थाना कविनगर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बेब सिटी गेट के पास से 04 शातिर अभियुक्तो 1. आरिफ उर्फ कल्लू, 2- ताज मोहम्मद, 3- मुरसलीम उर्फ छोटे, 4- पुनीत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के सोने चाँदी के अभूषण, 01 लाख 87 हजार रूपये नगद 02 चार पहिया वाहन आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिसमें अभियुक्त आरिफ उर्फ कल्लू के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली प्रान्त, के विभिन्न थानो में चोरी, हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस एक्ट आदि के 27 अभियोग, अभियुक्त ताज मोहम्मद के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानो में चोरी, एनडीपीएस एक्ट आदि के 10 अभियोग, अभियुक्त मुरसलीम उर्फ छोटे के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद व नोएडा के विभिन्न थानो में चोरी, एनडीपीएस एक्ट के 13 अभियोग, व अभियुक्त पुनीत के विरूद्ध जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानो में चोरी के 06 अभियोग पंजीकृत है।
इस सम्बन्ध में थाना कविनगर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- आरिफ उर्फ कल्लू निवासी बाड़ा सिकन्दर गेट निकट जामा मस्जिद जनपद हापुड़।
2- ताज मोहम्मद निवासी समयपुर थाना मुडाली जनपद मेरठ।
3- मुरसलीम उर्फ छोटे निवासी खिचरा थाना धौलाना जनपद हापुड़
4- पुनीत निवासी प्रवेश विहार थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…