आम आदमी पार्टी सिवनी..
फुटफाथ व्यवसायीओं के साथ मिलकर निर्णयाक लड़ाई लड़ेगी आप…
सिवनी/रेहडी पटरी फुटफाथ में व्यवसाय करने वालों के हक व अधिकार के लिए आप कार्यकर्ताओं का निरन्तर संवाद कार्यक्रम जारी है आप पार्टी का जनप्रतिनिधियों से हिसाब दो जबाब दो जनसँदेश यात्रा के साथ साथ रेहड़ी पटरी फुटफाथ व सड़क किनारें दुकान लगाने वाले ठेला लेकर व्यवसाय करने वाले स्वरोजगारी ओं से यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा आज स्थानीय बस स्टैंड में आप कार्यकर्ता ओं की एक टुक्कड़ी वन टू वन संवाद किया और उनके अधिकारों की उन्हें जानकारी दी। आम आदमी पार्टी को उनके अधिकार की निर्णयाक लड़ाई में संगठित होकर सहयोग की अपील की है।
“आप” द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में आप के जिला मीडिया प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि देश के हर एक नागरिक को अपने जीवनयापन करने के लिए भय मुक्त व्यवसाय करने का अधिकार भारतीय संविधान देता है रेहडी पटरी पर फुट फाथ पर सड़क किनारें दुकान लगाने वाले स्वरोजगारी ओं को आये दिन हटा देने का भय बना रहता है कभी नगर पालिका तो कभी पुलिस की प्रताड़ना से ये लोग हमेशा अपने आप को भयभीत महसूस करते है
विगत 15 बर्षो से सिवनी की जनता ने नगरपालिका में भाजपा को प्रतिनिधित्व दिया है परंतु आज तक इन व्यवसायीओं के हित पर कोई भी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नही दिया है ना ही इनके तरफ किसी का ध्यान गया ।
चूंकि देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार सत्ता में आते ही इनकी सुध ली और लाखों ऐसे व्यवसायी ओं के लिए निरंतर अभूतपूर्व कार्य कर रही ही उसी तर्ज पर सिवनी के ऐसे व्यवसायी ओं को सुविधाएं मिल सके उसके लिए आप कार्यकर्ता सतत प्रयत्न कर रहे है और इन व्यवसाईओं के साथ बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है।
आज के संवाद कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अधिवक्ता दुर्गेश विश्वकर्मा,सीनियर अधिवक्ता याह्या आरिफ कुरैशी, राजेश पटेल,रघुवीरसिंह सनोडिया, रामगोपाल चौधरी, मो.रिजवान,विजय पेंटर ,भीकम ब्रम्हवंशी व अन्य शामिल हुए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…